businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विश्व बैंक लॉजिस्टिक्स इंडेक्स में भारत 35नंबर पर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 31, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india stands at number 35 in world bank logistics index 76911नई दिल्ली। विश्व बैंक की ओर से हाल ही में जारी की गई लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेस इंडेक्स (एलपीआई) में भारत 19 स्थानों के लाभ के साथ 160 देशों वाली सूची में 35वें पायदान पर पहुंच गया। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। विश्व बैंक हर दो साल पर लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेस इंडेक्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। हालिया रिपोर्ट कनेक्टिंग टू कम्प्लीट 2016 शीर्षक से प्रकाशित हुई है।

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा,लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेस इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में सुधार भारत द्वारा औद्योगिक निर्माण और कारोबार में प्रतिस्पर्धा की हमारे सतत प्रदर्शन को दर्शाता है तथा इसके कारण मेक इन इंडिया योजना में भी तेजी आई है।

एलपीआई किसी देश को औद्योगिक लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में देश के प्रदर्शन में आ रही चुनौतियों और अवसरों की पहचान करने में अहम मानक साबित हुआ है और इससे देशों को यह जानने में मदद मिलती है कि वे इस दिशा में सुधार के लिए क्या करें। सीमा शुल्क के मामले में भारत की रैंकिंग 38, अवसंरचना के मामले में 36, अंतरराष्ट्रीय माल ढुलाई के मामले में 39, लॉजिस्टिक्स गुणवत्ता और क्षमता के मामले में 32, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग के मामले में 33 और समयबद्धता के मामले में 42वीं रैंकिंग पर है। (आईएएनएस)