businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेवा क्षेत्र में वापस लौटी तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india service sector regains momentum in may pmi 222930मुंबई। देश के सेवा क्षेत्र में पिछले महीने एक बार फिर तेजी लौटी है। इसका मुख्य कारण नए कारोबार में तेजी और मुद्रास्फीति में ऐतिहासिक गिरावट है। प्रमुख व्यापक आर्थिक आंकड़े से सोमवार को यह जानकारी मिली।

निक्केई इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी सूचकांक मई में 52.2 पर रहा, जो अप्रैल में 50.2 पर था। इस सूचकांक में 50 से ऊपर का मतलब आर्थिक गतिविधियों में तेजी तथा 50 से कम का मतलब गिरावट है।

इसके साथ ही निक्केई इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट सूचकांक भी पिछले महीने सात महीनों की ऊंचाई पर 52.5 अंक पर पहुंच गया, जोकि अप्रैल में 51.3 पर था।

आईएसएच मार्किट के अर्थशाी और रिपोर्ट की लेखिका पॉलयाना डी लीमा ने कहा, ‘‘पहली तिमाही में सेवा क्षेत्र में वापस लौटी तेजी से यह प्रतीत होता है कि जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) तेजी से बढऩे के साथ ही जून में अपनी विकास की गति को बनाए रखेगी, हालांकि इसमें नकारात्मक प्रभाव की भी संभावनाएं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अप्रैल से तेज होने के बावजूद, दोनों सेवाओं की गतिविधियां और नए कामों में वृद्धि की दरें भारत के लिए सामान्य की तुलना में बहुत कमजोर हैं। इसके अलावा मांग घटने से कारोबारी आत्मविश्वास कम हुआ है।’’

(आईएएनएस)

[@ Girlfriend बनाने के कारगर Tips...]


[@ ये लकी चार्म बदल देंगे आपका भाग्य]


[@ न करें दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल, मिलता है दुर्भाग्य और आर्थिक परेशानी ]