businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेवा क्षेत्र जून में 8 महीने के उच्च स्तर पर : पीएमआई

Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india service sector grows to 8 month high in june pmi 233890मुंबई। देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर जून में आठ महीने के उच्च स्तर 53.1 पर रही, जिसमें काम के नए ठेके और क्षेत्र में आई तेजी का योगदान रहा। प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली।

निक्केई इंडिया सर्विसेज पीएमआई व्यापार गतिविधि सूचकांक जून में 53.1 रहा, जोकि मई में 52.2 था। इस सूचकांक में 50 से ऊपर का अंक आर्थिक गतिविधियों में तेजी का सूचक है तथा 50 से नीचे का अंक कुल मिलाकर गिरावट का सूचक है।

निक्केई के सर्वेक्षण के मुताबिक, ‘‘देश के सेवा क्षेत्र की हालत में लगातार सुधार हो रहा है और जून में इसमें अच्छी तेजी रही। इसमें नए काम के ठेके का  सबसे ज्यादा योगदान रहा।’’

आईएचएस मार्किट की अर्थशास्त्री और रिपोर्ट की लेखिका पॉलयाना डी लीमा का कहना है, ‘‘सेवा क्षेत्र की गतिविधियों का विकास और नए व्यवसाय का प्रवाह बेहतर मांग की स्थिति और मार्केंटिंग के प्रयास में वृद्धि का नतीजा है।’’

सेवा क्षेत्र में जहां जून में वृद्धि हुई है, वहीं विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट देखी गई है। लगातार तीन महीनों से विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट देखी जा रही है। (आईएएनएस)

[@ रोलरकोस्टर जैसा ब्रिज, इस पर गाडी चलाने की हिम्मत!]


[@ ये छोटी अंगुली खोलती है कई राज]


[@ घर में सुख-शांति और धन-धान्य पाने के लिए करें ये 7 उपाय]