businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नवंबर में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दर बढ़कर 5.55 फीसदी हुई

Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india retail inflation rate increased to 555 percent in november 605549नई दिल्ली। भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दर अक्टूबर में चार महीने के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर पहुंचने के बाद नवंबर में फिर से बढ़कर 5.55 प्रतिशत हो गई। खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों से जीवन यापन की लागत बढ़ गई और साथ ही घरेलू बजट भी बढ़ गया।

आरबीआई के 4 प्रतिशत लक्ष्य से ऊपर मुद्रास्फीति में वृद्धि का मतलब है कि केंद्रीय बैंक दरों में कटौती नहीं करेगा।

खाद्य मुद्रास्फीति, जो कुल कंज्यूमर प्राइस बास्केट का लगभग आधा हिस्सा है, अक्टूबर में 6.61 प्रतिशत की तुलना में नवंबर में 8.7 प्रतिशत बढ़ी। महीने के दौरान प्याज, फल और दालों जैसी सब्जियों की कीमतें तेजी से बढ़ीं। आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों से ये बात पता चली है।

दाल देश के आहार में प्रोटीन का मुख्य स्रोत है। नवंबर में इसकी कीमत में 20.2 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई, जबकि सब्जियों की कीमतें 17.7 प्रतिशत तक बढ़ गईं और फल 10.9 प्रतिशत महंगे हो गए। अनाज की कीमतें भी दोहरे अंकों में बढ़ीं, जबकि मसाले 21.55 प्रतिशत महंगे हो गए।

हालांकि, पिछले साल के इसी महीने की तुलना में ईंधन की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई। सरकार ने एलपीजी की कीमत कम कर दी और पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा।

--आईएएनएस

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]