businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोटबंदी से जीडीपी की रफ्तार को लगा झटका : फिच रेटिंग

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india q1 gdp growth slowest since q4 2014 fitch ratings 228714मुंबई। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने कहा है कि साल 2017 की पहली तिमाही में भारतीय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 6.1 फीसदी रही, जोकि साल 2014 की चौथी तिमाही के बाद से सबसे धीमी रफ्तार है।

रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि वैश्विक वृद्धि दर में सुधार हो रहा है।

सोमवार को जारी ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक में फिच ने कहा, ‘‘जीडीपी की वृद्धि दर साल दर साल आधार पर साल 2017 की पहली तिमाही में 6.1 फीसदी रही, जो साल 2016 की चौथी तिमाही में 7.0 फीसदी थी। यह साल 2014 के चौथी तिमाही के बाद से सबसे धीमी वृद्धि दर है।’’

फिच ने कहा कि घरेलू मांग में कमी के कारण वृद्धि दर में गिरावट हुई है।

इसमें कहा गया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि साल 2016 के नवंबर में की गई नोटबंदी के कारण सरकार ने अर्थव्यवस्था में से 86 फीसदी नकदी लगभग रातोंरात निकाल ली थी, जिसका असर लोगों द्वारा किए जाने वाले खर्च पर पड़ा और मांग में गिरावट आई।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘नोटबंदी के बाद उपभोग की वृद्धि दर 7.3 फीसदी तक गिर गई। यह साल 2016 की चौथी तिमाही में 11.3 फीसदी की उच्च दर पर थी। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि नोटबंदी के कारण निवेश नकारात्मक चला गया और यह साल दर साल आधार पर 2.1 फीसदी रहा। वहीं, इससे विनिर्माण गतिविधियां भी प्रभावित हुईं और साल दर साल आधार पर घटकर 3.7 फीसदी हो गईं।’’

फिच के मुताबिक, वैश्विक विकास दर के सुधार में मजबूती आई है और इस साल इसके 2.9 फीसदी रहने की संभावना है जिसके साल 2018 में 3.1 फीसदी होने की उम्मीद है, जो साल 2010 के बाद से सबसे अधिक होगी।
(आईएएनएस)

[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]


[@ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]


[@ Special: कुटिल मुस्कान, झुकी कमर, तल्ख संवाद अर्थात् ललिता पवार ]