भारत की ओला 3 और ऑस्ट्रेलियाई शहरों में दौड़ेगी
Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2018 | 

बेंगलुरू। भारत की कैब सेवा प्रदाता ओला ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के तीन और शहरों ब्रिस्बेन, गोल्ट कोस्ट और कैनबरा में अपनी सेवाएं शुरू की हैं।
ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इन शहरों के उपभोक्ता मंगलवार से ओला ऐप का उपयोग करके रियायती दरों पर गाड़ी बुक कर सकते हैं।’’
ऑनलाइन परिवहन नेटवर्क कंपनी पर्थ, सिडनी और मेलबर्न में पहले से ही काम कर रही है।
एक बयान के अनुसार, 30 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में ओला के प्रवेश के बाद से अब तक 30,000 से अधिक चालक खुद को कंपनी के साथ पंजीकृत कर चुके हैं।
बयान में कहा गया कि आने वाले महीनों में ओला अन्य आस्ट्रेलियाई शहरों में भी अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी।(आईएएनएस)
[@ See Pics:इस फेमस स्टार के जुड़वा बच्चें हैं ये दोनों, क्या आपने पहचाना]
[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]
[@ दीपक जलाने से पहले, इसके रहस्य भी जानें, हैरान रह जाएंगे आप]