businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत सबसे पसंदीदा उभरता बाजार : मार्गन स्‍टैनली

Source : business.khaskhabar.com | Oct 21, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india most preferred emerging market morgan stanley 594765नई दिल्‍ली. विदेशी ब्रोकरेज एजेंसी मार्गन स्‍टेनली ने भारत को सबसे पसंदीदा उभरता बाजार बताया है।

मार्गन स्‍टैनली ने कहा कि कंपनियों का मुनाफा बढ़ रहा है और वृहद अर्थव्‍यवस्‍था की स्थिरता के कारक ऊंची ब्‍याज दर की परिस्थितियों के लिए तैयार दिख रहे हैं। घरेलू निवेश का प्रवाह अच्छा है और दुनिया के कई ध्रुवों में बंटे होने से प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश और पोर्टफोलियो निवेश दोनों बढ़ रहे हैं। मुद्रास्‍फीति को लेकर चिंताएं दूर हो रही हैं और व्‍यापार संतुलन में सुधार हो रहा है।

रिपोर्ट में वास्‍तविक ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी, भूराजनीतिक अस्थिरता और बाजार नेतृत्‍व के सिमटने से एशिया/उभरते बाजारों के शेयर मार्केट के जोखिमों को रेखांकित किया गया है।

एजेंसी ने कहा है कि इस साल जुलाई से अब तक उभरते बाजारों में मार्गन स्‍टेनली कैपिटल इंवेस्‍टमेंट शेयरों के भाव 10 प्रतिशत टूट चुके हैं। अक्‍टूबर 2022 के बाद बाजार जितना चढ़ा था उसका आधा व‍ह इन तीन महीनों में गंवा चुका है।

रिपोर्ट में कहा गया है, “हमारी इंडिया इकोनॉमिक्‍स टीम के हालिया ट्रैकर से पता चलता है कि कार्यान्वयन के तहत परियोजनाओं ने व्यापक वृद्धि दर्ज की है और जुलाई 2021 से विनिर्माण क्षेत्र का पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्‍स (पीएमआई) वृद्धि दर्ज कर रहा है, जो संभवतः व्यापक बाहरी कमजोरी के बीच मजबूत घरेलू मांग से प्रेरित है।

“इसके अलावा, सितंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.6 प्रतिशत पर आने से उच्च मुद्रास्फीति के कारण मौद्रिक नीतियों में अचानक बदलाव की पिछली चिंताएं कुछ हद तक कम हो गई हैं। टीम ने अक्टूबर में भी महंगाई दर पांच प्रतिशत से नीचे रहने का अनुमान लगाया है।

"सितंबर में सेवा व्यापार संतुलन में क्रमिक सुधार के साथ व्यापार घाटा भी कम हो गया है।"

--आईएएनएस

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]