नई दिल्ली। देश के औद्योगिक उत्पादन में जून में सात फीसदी तेजी दर्ज की गई है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में जून में साल-दर-साल आधार और क्रमिक आधार पर दोनों हिसाब से तेजी दर्ज की गई। [@ कब होगा आपका भाग्योदय, बताएंगे आपके मूलांक ]
[@ क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार]
[@ इस शिवलिंग से आती है तुलसी की खुशबू, 2000 साल पुराना]