businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने और चांदी में रिकॉर्ड तेजी, ऑल-टाइम हाई पर कीमतें

Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2026 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold and silver prices surge to record highs reaching all time peaks 783557नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर अस्थिरता के कारण सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली, जिससे दोनों कीमती धातुओं के दाम ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। 

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 3,327 रुपए बढ़कर 1,40,449 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,37,122 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 22 कैरेट सोने की कीमत 1,25,604 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,28,651 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 18 कैरेट सोने का दाम 1,02,842 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,05,337 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। चांदी का दाम 13,968 रुपए बढ़कर 2,56,776 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 2,42,808 रुपए प्रति किलो था। 

हाजिर के साथ वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया है। सोने के 05 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.97 प्रतिशत बढ़कर 1,41,558 रुपए हो गया है। चांदी के 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 4.74 प्रतिशत बढ़कर 2,64,700 रुपए हो गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। खबर लिखे जाने तक कॉमेक्स पर सोना 2.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,605.74 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 7.09 प्रतिशत बढ़कर 84.92 डॉलर प्रति औंस हो गई है, जो कि चांदी का ऑल-टाइम हाई भी है। 

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में आज के सत्र में 2,600 रुपए की बड़ी तेजी देखने को मिली। यह रैली अमेरिका, वेनेजुएला और अब ईरान से जुड़े बढ़ते तनाव के बीच बढ़े हुए जियोपॉलिटिकल रिस्क प्रीमियम की वजह से हो रही है, जिससे सेफ-हेवन एसेट्स की मांग फिर से बढ़ गई है। 

उन्होंने आगे कहा कि आने वाला हफ्ता डेटा के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है, जिसमें अमेरिका और भारत दोनों के सीपीआई महंगाई के आंकड़े फेडरल रिजर्व के आउटलुक और रुपए की चाल को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे बुलियन में तेजी बनी रहेगी। टेक्निकल तौर पर, सोने को 1,38,500 रुपए के पास मजबूत सपोर्ट मिल रहा है, जबकि 1,42,500 रुपए के आसपास रुकावट का स्तर दिख रहा है। -आईएएनएस

[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]