businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मई में भारत का सोने का आयात बढ़ा, चांदी के आयात में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2021 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india gold imports rose in may while silver imports decline 482871नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मई में 679.16 मिलियन डॉलर (4,976.07 करोड़ रुपये) के सोने का आयात किया गया। यह देशव्यापी लॉकडाउन के बीच पिछले साल मई में आयातित 76.31 मिलियन डॉलर मूल्य के सोने से कई गुना ज्यादा है। इसके अलावा, वित्त वर्ष 22 की अप्रैल-मई अवधि के लिए, पीली धातु का आयात 6.91 अरब डॉलर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान 79.14 मिलियन डॉलर मूल्य के सोने के मुकाबले था।

हालांकि मांग में सुधार के साथ सोने के आयात में सुधार हुआ है, दूसरी ओर चांदी के आयात में कमी आई है।

पिछले महीने 15.66 मिलियन डॉलर की चांदी का आयात किया गया, जो साल-दर-साल आधार पर 95.3 प्रतिशत कम है। इसके अलावा, वित्त वर्ष 22 में अब तक 27.56 मिलियन डॉलर मूल्य की चांदी का आयात किया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान हुए आयात से लगभग 94 प्रतिशत कम है।

दूसरी ओर, साल-दर-साल आधार पर मौजूदा वित्तीय वर्ष के अप्रैल-मई की अवधि के दौरान भारत से रत्न और आभूषण का निर्यात कई गुना बढ़कर 6.34 बिलियन डॉलर हो गया। मई में, रत्न और आभूषण निर्यात मई वित्त वर्ष 21 में 1.06 बिलियन डॉलर से बढ़कर लगभग 3 बिलियन डॉलर हो गया। (आईएएनएस)

[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]


[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]