businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी पूंजी भंडार 371 अरब डॉलर हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india foreign exchange reserves up at 371bn dollar 86917चेन्नई। देश का विदेशी पूंजी भंडार बढक़र नौ सितबंर को 371.27 अरब डॉलर हो गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नौ सितंबर को विदेशी पूंजी भंडार 371.27 अरब डॉलर था, जो दो सिंतबर को 367.76 अरब डॉलर था।

नौ सितंबर को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 344.74 अरब डॉलर रहीं, सोना 21.64 अरब डॉलर, विशेष निकासी अधिकार 1.49 अरब डॉलर तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद भंडार 2.39 अरब डॉलर रहा।

इसकी तुलना में दो सितंबर को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 342.23 अरब डॉलर, सोना 21.64 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.48 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर था।
(आईएएनएस)