मुंबई। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान
2.563 अरब डॉलर बढ़ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार
को जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार 18 दिसंबर को समाप्त
सप्ताह में 2.563 अरब डॉलर बढ़कर 581.131 अरब डॉलर की नई रिकार्ड ऊंचाई पर
पहुंच गया है। इससे पिछले सप्ताह 11 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी
मुद्रा भंडार 578.568 अरब डॉलर पर था।[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]
[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]
[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]