businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.6 अरब डॉलर बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2023 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india foreign exchange reserves increased by 26 billion dollars 597865मुंबई। आरबीआई ने शुक्रवार को कहा कि 27 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.579 अरब डॉलर बढ़कर 586.111 अरब डॉलर हो गया।

20 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.36 अरब डॉलर घटकर 583.53 अरब डॉलर रह गया था।

यह वृद्धि एक स्वागतयोग्य राहत है क्योंकि आरबीआई देश के विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग रुपये के अस्थिर होने पर उसे स्थिर करने के लिए करता है।

विदेशी मुद्रा कोष में कोई भी वृद्धि आरबीआई को बाजार में डॉलर जारी करने और रुपये के मुक्त गिरावट की स्थिति में स्थिर करने के लिए अधिक गुंजाइश देती है।

6 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14.166 अरब डॉलर घटकर पांच महीने के निचले स्तर 584.74 अरब डॉलर पर आ गया था।

--आईएएनएस

[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]