देश का निर्यात मई में 8 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2017 | 

नई दिल्ली। देश के निर्यात में मई में 8.32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आधिकारिक आंकड़े गुरुवार को जारी की गई। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई में निर्यात 8.32 फीसदी बढक़र 24.01 अरब डॉलर रहा, जोकि पिछले साल के मई में 22.17 अरब डॉलर था।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले आठ महीनों से निर्यात में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है। साल 2016 के सितंबर से मई तक डॉलर के संदर्भ में निर्यात में 8.32 फीसदी की तेजी देखी गई है।’’
इसमें आगे कहा गया, ‘‘मई में गैर पेट्रोलियम और गैर आभूषण का निर्यात 17.51 अरब डॉलर रहा, जबकि साल 2016 के मई में यह 16.40 अरब डॉलर था।’’
हालांकि समीक्षाधीन माह में देश के आयात में 33.09 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह कुल 37.85 अरब डॉलर रही। पिछले महीने देश का तेल आयात में 29.54 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 7.69 अरब डॉलर रही। (आईएएनएस)
[@ कुछ राज जिनकों आप दफन कर लें सीने में नहीं तो... ]
[@ यहां सास पिलाती है दूल्हे को शराब, तभी होती है शादी]
[@ बनना है बैंक पीओ.. तो ध्यान रखें ये बातें]