businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत अंतरराष्ट्रीय पंचाट का केंद्र :CJI

Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india becoming hub of international arbitrations cji 202955नयी दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर ने शनिवार को कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय पंचाट का एक केंद्र बन रहा है और इस प्रक्रिया में बिल्कुल हस्तक्षेप न करने की सरकार की पहल विदेशी व्यापारियों में विश्वास को बढाएगी।

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि विदेशी निवेश के चलते अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की संभावना बढ रही है। दो दिवसीय गोष्ठी एंगेजिंग एशिया आर्बिट्रेशन समिट में प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि मेक इन इंडिया योजना देश को उभरते बाजारों के बीच एक पसंदीदा बाजार बनाएगी। उन्होंने कहा, भारत सरकार में नियोजन के उच्चतम स्तर पर इस दिशा में प्रयास जारी हैं कि अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की प्रक्रिया में सरकार या उसकी एजेंसियों का दखल न रहे। सरकार की ओर से बिल्कुल हस्तक्षेप न होने से भारत में विदेशी व्यापारियों को लगेगा कि यहां प्रक्रिया निष्पक्ष है।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इससे देश में पंचाट में व्यापारियों का विश्वास बढेगा। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि भारत के पास बडी संख्या में वकील और मध्यस्थ हैं और एशिया में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक पंचाट का भविष्य भारत से जुडा होना चाहिए।

[@ कपूर के यह उपाय आपको बना देंगे मालामाल]


[@ महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट का दिलचस्प तरीका]


[@ यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी]