businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का निर्यात अप्रैल में 20 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india april exports up by 20 percent 213531नई दिल्ली। देश के निर्यात में लगातार आठवें महीने दोबारा तेजी देखने को मिली है और अप्रैल में यह 19.77 फीसदी रहा। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में निर्यात में 19.77 फीसदी की तेजी आई और यह 24.63 अरब डॉलर रहा, जबकि साल 2016 के अप्रैल में यह 20.56 अरब डॉलर था।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘मार्च में निर्यात में दो अंकों की वृद्धि दर थी और अप्रैल में यह 19.77 फीसदी रही। डॉलर के संदर्भ में यह 2463.5 करोड़ डॉलर रहा, जोकि साल 2016 के अप्रैल में 2056.8 करोड़ डॉलर था।’’

बयान में आगे कहा गया है, ‘‘अप्रैल में गैर-पेट्रोलियम और गैर-जवाहरात और आभूषण निर्यात 1771.88 करोड़ डॉलर रहा, जबकि साल 2016 के अप्रैल में 1513.64 करोड़ डॉलर था।’’

हालांकि समीक्षाधीन माह के दौरान देश के आयात में 49.07 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 37.88 अरब डॉलर रहा।

देश के पेट्रोलियम आयात में पिछले महीने 30.12 फीसदी की तेजी आई और यह 7.35 अरब डॉलर रहा।

बयान में कहा गया है, ‘‘वल्र्ड बैंक कमोडिटी प्राइस के आंकड़ों के मुताबिक कच्चे तेल की वैश्विक कीमत (डॉलर प्रति बैरल) में अप्रैल में 25.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।’’

वहीं, गैर तेल आयात में 54.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 30.52 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले महीने के समान माह में यह 19.75 अरब डॉलर था।

समीक्षाधीन माह में व्यापार घाटे में 173.47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 13.24 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 4.84 अरब डॉलर था।
(आईएएनएस)

[@ खास शादी की गवाह बनी कोटा सेंट्रल जेल]


[@ करना है कुछ हटके...तो बन जाएं बार टेंडर!]


[@ यह दुनिया का सबसे छोटा देश, आबादी सिर्फ 27 लोग!]