businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पिछले 10 साल में नवंबर महीने में निफ्टी 5 बार हरे निशान में बंद हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 in the last 10 years nifty closed in the green 5 times in the month of november 595818नई दिल्ली। जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा है कि नवंबर महीने के विश्लेषण से पता चलता है कि निफ्टी पिछले 10 वर्षों में 1.2 प्रतिशत के औसत रिटर्न के साथ पांच मौकों पर हरे निशान में बंद हुआ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी ओर, निफ्टी मिड-कैप इंडेक्स ने अपेक्षाकृत मजबूत रुख दिखाया है, जो 2.1 फीसदी के औसत रिटर्न के साथ आठ मौकों पर हरे निशान में बंद हुआ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सात मौकों पर 0.9 फीसदी के औसत बेहतर प्रदर्शन के साथ यह निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहा, जबकि सूचकांक सात या अधिक मौकों पर हरे निशान में बंद हुए।

बैंक निफ्टी, मीडिया और रियल एस्टेट सूचकांक क्रमशः 3.6 प्रतिशत, 1 प्रतिशत और 2.3 प्रतिशत के औसत रिटर्न के साथ सात मौकों पर हरे निशान में बंद हुए हैं।

फार्मा इंडेक्स 1.9 फीसदी के औसत नकारात्मक रिटर्न के साथ सात मौकों पर लाल निशान में बंद हुआ है।

सात या अधिक मौकों पर सूचकांकों ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। बैंक निफ्टी और रियल एस्टेट सूचकांकों ने आठ मौकों पर 2.4 प्रतिशत और 1.1 प्रतिशत के औसत बेहतर प्रदर्शन के साथ निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है।

सूचकांकों ने सात या अधिक मौकों पर निफ्टी से कमजोर प्रदर्शन किया है। ऊर्जा (एनएसईएनआरजी) सूचकांक ने सात मौकों पर निफ्टी से कमजोर प्रदर्शन किया है और औसतन 0.9 फीसदी का खराब प्रदर्शन रहा है।

टाटा कम्युनिकेशंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, बायोकॉन, हैवेल्स इंडिया, टेक महिंद्रा और टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स ऐसे स्टॉक हैं जो आठ या अधिक मौकों पर 3 प्रतिशत से अधिक के औसत रिटर्न के साथ हरे निशान में बंद हुए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 3 प्रतिशत से अधिक के औसत नेगेटिव रिटर्न के साथ आठ या अधिक मौकों पर स्टॉक लाल निशान में बंद हुए, इनमें सिप्ला, कोल इंडिया और एनएमडीसी शामिल हैं।

--आईएएनएस

[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]