नई
दिल्ली । पिछले वर्ष देश के टेलिकॉम मार्केट में प्रवेश करने वाली रिलायंस
जियो की मार्च में ऐवरेज 4G डाउनलोड स्पीड 16.48 mbps की रही, जो इसकी
राइवल्स भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर से लगभग दो गुनी है।टेलिकॉम
रेग्युलेटर ट्राई की मासिक रिपोर्ट से पता चलता है कि रिलायंस जियो की
ऐवरेज डाउनलोड स्पीड 16.48 मेगाबिट पर सेकंड (mbps) की थी, जबकि आइडिया
सेल्युलर के नेटवर्क पर यह 8.33 mbps और भारती एयरटेल के नेटवर्क पर 7.66
mbps थी। 16 mbps की स्पीड पर यूजर्स एक बॉलिवुड मूवी लगभग 5 मिनट में
डाउनलोड कर सकते हैं।मार्च में वोडाफोन की ऐवरेज डाउन लोडस्पीड 5.66 mbps,
रिलायंस कम्युनिकेशंस की 2.64 mbps, टाटा डोको मोकी 2.52 mbps, सरकारी
टेलिकॉम कंपनी BSNL की 2.26 mbps और एयरसेल की 2.01 mbps रही।[@ अजीब रस्में,जिनके बिना नहीं होती शादियां!]
[@ इस जगह पर गाडी चलाने के लिए चाहिए जिगर]
[@ प्रियंका एक पोशाक के कारण फिर सुर्खियों मे ....]