अब तुरंत चालू होगा एयरटेल का कनेक्शन
Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2016 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी मोबाइल टेलिकॉम कंपनी एयरटेल नए ग्राहकों को
बेहतरीन तोहफा दिया है। अब एयरटेल का कनेक्शन लेने वालों का नंबर मिनटों
में एक्टिवेट होगा। कंपनी ने अब आधार कार्ड के जरिए सिम एक्टिवेट करना शुरू
कर दिया है। पूरे देश में मौजूद कंपनी के 20 हजार रिटेलर्स को इस सर्विस
से जोड़ा गया है। कंपनी की प्लानिंग अगले कुछ महीनों में ग्रामीण इलाकों
में मौजूद 50 हजार रिटेलर्स को भी इस स्कीम से जोडऩे की योजना है।
कंपनी
ने एक बयान में कहा कि दैनिक आधार पर 50,000 ग्राहक अपने एयरटेल मोबाइल
सिम आधार आधारित डिजिटल सत्यापन या आधार ई-केवाईसी का उपयोग कर चालू करा
रहे हैं। कंपनी ने कहा कि इस स्कीम पर ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली
है क्योंकि इससे एयरटेल मोबाइल सिम तत्काल चालू हो जाती है। डिजिटल सत्यापन
पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें कागजी काम की जरूरत नहीं है और पर्यावरण को
लाभ होता है।