businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत की विकास दर 7.2 फीसदी संभव : आईएमएफ

Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 imf predicts india to grow at 77 per cent in 2018 19 210948नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान देश की विकास दर 7.2 फीसदी रहेगी और वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान यह बढक़र 7.7 फीसदी हो जाएगी। इस साल विकास दर में कमी अस्थाई अवरोधों के कारण आई है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मंगलवार को अपनी नवीनतम रपट में यह बात कही है।

आईएमएफ की एशिया प्रशांत आर्थिक परिदृश्य रपट में कहा गया है, भारत में वित्त वर्ष 2017-18 में वृद्धि दर 7.2 फीसदी और 2018-19 में 7.7 फीसदी रहने का अनुमान है। मुद्रा विनिमय पहल के साथ नकदी की कमी के कारण अस्थायी अवरोध (मुख्य रूप से निजी खपत) में धीरे-धीरे सुधार आने की उम्मीद है, क्योंकि अब नकदी की कमी खत्म हो रही है।

रपट में कहा गया है, अनुकूल मानसून और आपूर्ति पक्ष की बाधाओं को दूर करने में निरंतर प्रगति हो रही है, जिससे इन अस्थायी बाधाओं का असर खत्म हो रहा है। रपट में आगे कहा गया है, भारत के बैंक और कॉरपोरेट बैलेंस शीट की कमजोरियों से निकट अवधि में ऋण वृद्धि प्रभावित होगी।

लगातार राजकोषीय मजबूती और मुद्रास्फीति को ध्यान में रखकर बनाई गई मौद्रिक नीति से व्यापर आर्थिक स्थिरता बरकरार रहेगी। हालांकि, केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने चालू वित्त वर्ष में 7.1 फीसदी की वृद्धि दर का अनुमान लगाया है, हालांकि आईएमएफ ने अनुमान लगाया है कि मुनाफा कम होने के चलते यह 6.8 फीसदी तक पहुंच सकती है।

(IANS)

[@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे]


[@ शनि करेंगे धनु में प्रवेश, कुछ राशियों के खुलेंगे भाग्य, कुछ पर भारी]


[@ उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी.... ]