आइडिया ने एयरसेल के साथ इंटरकनेक्ट सेवा समाप्त किया
Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2018 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता आइडिया सेल्यूलर ने बुधवार को कहा कि बकाया भुगतान नहीं होने पर इसने एययसेल से सेवा संबंध तोड़ लिया है।
आइडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘नवंबर 2017 से बकाया भुगतान करने की ताकीद कई बार करने के बावजूद प्रदाता भुगतान की अपनी प्रबिद्धता पूरी करने में विफल रहा है। लिहाजा आइडिया को दोनों पक्षों के बीच अंतर्संबंध करार की शर्तों के अनुसार बाध्य होना पड़ा है।’’
दूरसंचार प्रदाता के मुताबिक, बकाया राशि का भुगतान किए जाने पर एयरसेल के साथ अंतर्संबंध सेवा तुरंत बहाल की जाएगी।
(आईएएनएस)
[@ दुनिया का खतरनाक रेल ट्रैक, कमजोर न करें सफर]
[@ लड़की का पीछा करने से होते है ये 6 भारी नुकसान]
[@ ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है, तो ये कोर्स संवारेंगे आपकी जिंदगी!]