आइडिया की पेशकश : 4जी स्मार्टफोन पर 2000 रुपये कैशबैक
Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2018 | 

मुंबई। दूर संचार सेवा प्रदाता आइडिया सेल्युलर ने गुरुवार को कहा कि इसने नए 4जी स्मार्टफोन के किसी भी ब्रांड की खरीद पर दो हजार रुपये की कैशबैक की पेशकश की है। यह पेशकश 23 फरवरी से प्रभावी है।
सेल्युलपर ऑपरेटर ने कहा कि यह ऑपर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्रकार की सेवाओं का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
आइडिया सेल्युलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने एक बयान में कहा, ‘‘इसका मकसद 4जी हैंडसे को ज्यादा सस्ता बनाकर ग्राहकों को 4जी में अपग्रेड करना है।’’
(आईएएनएस)
[@ ये है औरतों के लिए सबसे सेफ जगह, जहाँ.....]
[@ कहीं पानी के ऊपर से गुजरता है पुल तो कहीं पहाडों को...]
[@ इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...]