आईडीबीआई बैंक को 1524 करोड़ रुपये का घाटा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2018 | 

मुंबई। आईडीबीआई बैंक ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6,645 करोड़ रुपये की कुल आय पर 1,524 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बीएसई में विनियामक दाखिल करते हुए बैंक ने कहा कि उसे 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त हुए तिमाही में 1,524 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो पिछले साल के इसी अवधि के दौरान 2,255 करोड़ रुपये था।
इसमें कहा गया कि तिमाही की कुल आय 6,645 करोड़ रुपये रही, जो 31 दिसंबर, 2016 को खत्म हुई तिमाही में 7,104 करोड़ रुपये रही।
इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए आईडीबीआई बैंक ने 4,179 करोड़ रुपये प्रदान किए, जिसमें गैर निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) के प्रावधान के तहत 3,649 करोड़ रुपये शामिल थे। यह बीते साल इसी अवधि में 3,135 करोड़ रुपये के एनपीए के प्रावधान सहित 3,205 करोड़ रुपये की तुलना में ज्यादा है।
(आईएएनएस)
[@ आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल]
[@ इस छिपकली की कीमत एक लग्जरी कार से भी ज्यादा!]
[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]