ग्रेट इंडियन तमाशा कंपनी की संपत्ति की ई नीलामी कर रहा है आईडीबीआई बैंक
Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2022 | 

नयी दिल्ली । आईडीबीआई बैंक ने ग्रेट इंडियन तमाशा कंपनी की संपत्ति की ई-नीलामी के लिए बोली आमंत्रित की है। यह कंपनी गुरुग्राम में किंगडम ऑफ ड्रीम्स का संचालन कर रही थी।
ग्रेट इंडियन तमाशा कंपनी ग्रेट इंडियन नौटकी कंपनी की कॉरपोरेट गारंटर थी। ऋण भुगतान में डिफॉल्ट के कारण आईडीबीआई बैंक बोली आमंत्रित कर रहा है। एक मई 2022 तक कंपनी पर आईडीबीआई का ऋण 92.69 करोड़ रुपये था।
आईडीबीआई जिस जमीन को नीलामी के जरिये बेच रहा है, वह कर्नाटक के कोडागु जिले में है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय कंपनी विधि प्राधिकरण ने आईडीबीआई की इस संबंध में याचिका गत साल मई में स्वीकार की थी।
--आईएएनएस
[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]
[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]
[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]