businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईडीबीआई बैंक अमृत महोत्सव पर एफडी के लिए लेकर आया नई योजना

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 idbi bank announces limited period special 500 days deposit under the amrit mahotsav fd scheme 523631मुंबई । आईडीबीआई बैंक ने अमृत महोत्सव एफडी योजना के तहत एक सीमित अवधि के लिए विशेष 500 दिनों की जमा राशि की शुरुआत की है, जो 6.70 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश करेगी। इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर के लिए नामित एफसीएनआर (बी) जमाराशियों के लिए 500 दिनों की एक विशेष बकेट भी शुरू की गई है, जो 3.63 प्रतिशत की उच्चतम दर की पेशकश करती है।

इस बीच, बैंक ने सोमवार से विभिन्न अवधियों के लिए सावधि जमा पर ब्याज दरों में भी संशोधन किया है।

बैंक अब चुनिंदा अवधियों पर 6.55 प्रतिशत की उच्चतम दर की पेशकश कर रहा है।

अधिकांश बैंक जमा को बढ़ावा देने के लिए अपनी जमा दरों में वृद्धि कर रहे हैं ताकि बढ़ती ऋण उठाव का समर्थन किया जा सके क्योंकि बैंकिंग प्रणाली में तरलता कम हो गई है।

जमा दरों में बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक की अगस्त की मौद्रिक नीति में रेपो दर में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी के अनुरूप है।

--आईएएनएस

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]


[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]