businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

Hyundai Verna SX Plus वेरिएंट लॉन्च: शानदार फीचर्स के साथ दमदार लुक, कीमत 13.79 लाख से शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai verna sx plus variant launched powerful looks with great features price starts at rs 1379 lakh 727684नईदिल्ली। वाहनों की दुनिया में युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए, हुंडई ने अपनी सबसे स्टाइलिश सेडान Hyundai Verna का नया SX Plus वेरिएंट लॉन्च कर दिया है! ₹13.79 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली यह गाड़ी, मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन्स में अवेलेबल है। इस नए वेरिएंट में वे धांसू फीचर्स मिलते हैं जो पहले सिर्फ टॉप मॉडल में थे। 
सोचिए LED हेडलाइट्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स! अंदर आपको 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें मिलेंगी, जो आपकी राइड को सुपर कम्फर्टेबल बना देंगी। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ये गाड़ी 18-19 kmpl का माइलेज देती है, जो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में आपकी जेब का ख्याल रखेगी। 
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का पूरा पैकेज है। साथ ही, अब आप ₹4,500 में एक एडॉप्टर लेकर वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto का मजा भी ले सकते हैं। तो अगर आप एक स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और सेफ सेडान ढूंढ रहे हैं, तो Verna SX Plus आपके लिए परफेक्ट है।

[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]