चीन में 43,700 कारें वापस मंगाएगी ह्यूंडई
Source : business.khaskhabar.com | Jun 26, 2017 | 

बीजिंग। अग्रणी वाहन निर्माता ह्यूंडई इंजन में खराबी के चलते चीन के बाजार से अपनी 43,764 कारें वापस मंगाएगी। गुणवत्ता नियंत्रण नियामक ने रविवार को यह घोषणा की।
जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेक्शन एंड क्वारंटाइन के अनुसार, ह्यूंडई की जो कारें वापस मंगाई जाएंगी उनमें सैंटा फे मॉडल की 2.4 लीटर थीटा जीडीआई इंजन वाली 29 नवंबर, 2012 से 31 मई, 2013 के बीच निर्मित कारें, इसी मॉडल की 2.0 लीटर थीटा जीडीआई इंजन वाली 29 नवंबर, 2012 से 30 नवंबर, 2013 के बीच निर्मित कारें शामिल हैं।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ह्यूंडई इन कारों के इंजन में उत्पादन के दौरान रह गई खराबी के चलते वापस मंगा रही है। इन कारों के इंजन में ईंधन के प्रवाह में रुकावट के कारण इंजन बंद होने की शिकायतें आ रही थीं।
कंपनी इन कारों के त्रुतिपूर्ण उपकरणों को बिना किसी शुल्क के बदलेगी। कंपनी 31 जुलाई से कारें वापस मंगाना शुरू करेगी।
(आईएएनएस)
[@ इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर]
[@ ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!]
[@ इन 15 तस्वीरों में देखें प्रकृतिक का अद्भुत और नायाब नमूना ]