businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंडई ने 10 लाख 'ग्रीन' कारें बेचीं

Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai motor sells 1 mn green cars 522554सोल । हुंडई मोटर ग्रुप की पर्यावरण के अनुकूल वाहनों की कुल बिक्री ग्रीन-कार बाजार में प्रवेश करने के 13 साल बाद जुलाई में 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई। सोमवार को जारी किए गए डेटा में इसकी जानकारी दी गई। ऑटोमेकिंग दिग्गज ने कहा कि उसके दो कारमेकिंग सहयोगी (हुंडई मोटर कंपनी और किआ कॉर्प) ने अकेले जुलाई में संयुक्त रूप से 29,484 पर्यावरण के अनुकूल वाहन बेचे, जिससे उनकी कुल बिक्री 10 लाख 24 हजार हो गई।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई मोटर ग्रुप ने जुलाई 2009 में अपने अवंते सबकॉम्पैक्ट के हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च कर पर्यावरण के अनुकूल वाहन बाजार में प्रवेश करने के बाद मील का पत्थर बनाया।

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता हुंडई मोटर ने 556,854 इकाइयों की संचयी बिक्री दर्ज की।

हुंडई मोटर की ग्रैंड्योर हाइब्रिड, जो 2013 में शुरू हुई, सबसे ज्यादा बिकने वाली ग्रीन कार थी, जिसकी संचयी बिक्री लगभग 184,000 इकाइयों तक पहुंच गई थी।

किआ का नीरो हाइब्रिड मॉडल लगभग 126,500 के साथ आया, उसके बाद सोनाटा हाइब्रिड लगभग 98,300 के साथ आया।

हुंडई मोटर ग्रुप ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच पर्यावरण के अनुकूल वाहनों की बिक्री और बढ़ने की संभावना है।

जून में समाप्त तीन महीनों के लिए शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1.98 ट्रिलियन वोन से बढ़कर 3.08 ट्रिलियन वोन (2.34 अरब डॉलर) हो गया।

छह महीने की अवधि में, हुंडई ने कुल 10 लाख 88 हजार वाहन बेचे, जिसने वर्ष के लिए अपने बिक्री लक्ष्य 40 लाख 34 हजार यूनिट का 43 प्रतिशत हासिल किया।

--आईएएनएस

[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]