हुंडई मोटर ने चेन्नई बंदरगाह के साथ समझौते का नवीकरण किया
Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2018 | 

चेन्नई। देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने गुरुवार को चेन्नई बंदरगाह ट्रस्ट के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए) का नवीनीकरण किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह एमओए दस सालों के लिए है और छठे साल में इसकी समीक्षा की जाएगी।
एचएमआईएल के मुताबिक, नए समझौते के अनुसार उसने हर साल 50,000 कारों का निर्यात करने की प्रतिबद्धता जताई है, जबकि उसे बंदरगाह पर 20 दिनों तक मुफ्त भंडारण, जहाजों में प्राथमिकता के आधार पर जगह, और दोहरे बर्थिंग शुल्क से छूट की सुविधा मिलेगी।
एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई. के. कू ने कहा, ‘‘हमने चेन्नई बंदरगाह ट्रस्ट के साथ अनुबंध के नवीकरण का फैसला किया है, क्योंकि उनकी नियम और शर्तें और उनके द्वारा प्रदान की जानेवाली सुविधाएं हमारी जरूरतों के हिसाब से सर्वोत्तम है।’’
(आईएएनएस)
[@ कैसे पाएं भरपूर धन! आजमाएं ये 9 तरीके]
[@ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]
[@ इस स्कूल में पढ़ते हैं 13 हमशक्ल बच्चे]