हुंडई मोटर ने वेन्यू एन लाइन एसयूवी की बुकिंग शुरू की
Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2022 | 

चेन्नई । कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को अपने मॉडल वेन्यू एन लाइन के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि मॉडल के लिए बुकिंग ऑनलाइन या हुंडई सिग्नेचर आउटलेट्स पर 21,000 रुपये का भुगतान करके की जा सकती है।
एमडी
और सीईओ अनसू किम के अनुसार, आई20 एन लाइन मॉडल को पहले ही बहुत मजबूत
प्रतिक्रिया मिली है और अब वेन्यू एन लाइन की शुरुआत के साथ, कंपनी फन
ड्राइविंग स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) को और ऊंचा करेगी।
--आईएएनएस
[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]
[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]
[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]