हुंडई मोटर इंडिया की दिसंबर बिक्री 10 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2018 | 

नई दिल्ली। प्रमुख वाहन निर्माता हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) की बिक्री
में दिसंबर में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने सोमवार को यह
जानकारी दी।
एचएमआईएल के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल
बिक्री बढक़र 62,899 वाहनों की रही, जबकि साल 2016 के दिसंबर के दौरान यह
57,164 थी।
समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू बिक्री 40,158
वाहनों की रही, जबकि 2016 के दिसंबर में कुल 40,057 वाहनों की बिक्री घरेलू
बाजार में हुई थी।
पिछले साल दिसंबर में निर्यात में जबरदस्त 32.9
फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 22,741 वाहनों का निर्यात किया गया,
जबकि साल 2016 के दिसंबर में कुल 17,107 वाहनों का निर्यात हुआ था।
एचएमआईएल
के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई. के. कू ने कहा, ‘‘साल
2017 हुंडई मोटर इंडिया के लिए काफी बढिय़ा रहा। इस साल अबतक की सर्वाधिक
घरेलू बिक्री 5,27,320 वाहनों की हुई, जो कि साल 2016 की तुलना में 5.4
फीसदी अधिक है। इस बिक्री में हाल में लांच सुपर सेडान नेक्स जेन वेरना के
साथ ग्रैंड आई10, एलीट आई20 और क्रेटा का सर्वाधिक योगदान रहा।’’
(आईएएनएस)
[@ खौफ के पर्याय बन चुके भुतहा स्थल और यातना गृह जो...]
[@ सोहा के बेबी शॉवर की आई तस्वीरें, तैमूर की क्यूटनेस के हो जाएंगे कायल]
[@ इन 6 तरीकों से जानें, कितना प्यार करती है आपकी गर्लफ्रैंड]