businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंडई मोटर इंडिया तमिलनाडु में 6,180 करोड़ रुपये का और करेगी निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2024 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai motor india will invest another rs 6180 crore in tamil nadu 611215चेन्नई। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने सोमवार को कहा कि वह 2023-2032 के बीच इलेक्ट्रिक वाहन और अन्य के लिए पहले घोषित 20,000 करोड़ रुपये के निवेश के अलावा तमिलनाडु में 6,180 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

हुंडई मोटर के अनुसार, ताजा निवेश घोषणा में से 180 करोड़ रुपये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास के सहयोग से एक समर्पित 'हाइड्रोजन वैली इनोवेशन हब' के लिए होंगे।

कार निर्माता ने 6,180 करोड़ रुपये के निवेश के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

पर्याप्त निवेश राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के राज्य के प्रयासों को मजबूत करने की कंपनी की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण हैं।

प्रबंध निदेशक और सीईओ उन्सू किम ने कहा, ''राज्य सरकार के साथ यह सहयोग महज निवेश से परे है। यह एक मजबूत हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम विकसित करने के लिए उत्प्रेरक है जो स्थिरता और हरित भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।''

--आईएएनएस

[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]