ह्युंडई मोटर की बिक्री अप्रैल में 1.6 फीसदी घटी
Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2019 | 

मुंबई। ह्यूंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने बुधवार को कहा कि उसकी कुल बिक्री अप्रैल 2019 में पिछले साल के मुकाबले 1.6 फीसदी घट गई।
कंपनी ने कहा कि आलोच्य महीने में कुल 58,805 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने 59,744 वाहन बेचे थे।
घरेलू बाजार में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 10.1 फीसदी की कमी आई। कंपनी ने अप्रैल में घरेलू बाजार में 42,005 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी महीने में 46,735 वाहन बेचे थे।
हालांकि निर्यात के मामले में 29.1 फीसदी का इजाफा हुआ। कंपनी ने 16,800 वाहन निर्यात किए जबकि पिछले साल इसी महीने में 13,009 वाहनों का निर्यात हुआ था।
(आईएएनएस)
[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]
[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]
[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]