हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 3.8 फीसदी गिरी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2019 | 

मुंबई। वाहन दिग्गज हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) की बिक्री में जुलाई में 3.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
समीक्षाधीन माह में कंपनी ने कुल 57,310 वाहनों की बिक्री की, जबकि जुलाई 2018 में कंपनी ने 59,590 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी की घरेलू बिक्री में जुलाई में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि 39,010 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल के इसी महीने कुल 43,481 वाहनों की बिक्री हुई थी।
हालांकि कंपनी के निर्यात में 13.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 18,300 वाहनों की रही, जबकि जुलाई 2018 में कंपनी ने कुल 16,109 वाहनों का निर्यात किया था।
(आईएएनएस)
[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]
[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]
[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]