हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 4.6 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2018 | 

मुंबई। वाहन दिग्गज हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में अक्टूबर में 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसमें घरेलू बिक्री के साथ ही निर्यात का भी योगदान रहा।
कंपनी के मुताबिक, अक्टूबर में उसने कुल 65,020 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के इसी महीने में कंपनी ने 62,139 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी ने बताया कि अक्टूबर में उसकी घरेलू बिक्री में 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 52,001 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 के इसी महीने में घरेलू बाजार में कंपनी ने कुल 62,139 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी के निर्यात में अक्टूबर में 3.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 13,019 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल अक्टूबर में हुंडई ने कुल 12,551 वाहनों का निर्र्यात किया था।
हुंडई मोटर इंडिया के बिक्री प्रमुख विकास जैन ने कहा, ‘‘हुंडई ने अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर 4.9 फीसदी हासिल की है और कुल 52,001 वाहनों की बिक्री हुई है। हमने देश का पसंदीदा पारिवारिक कार- ऑल न्यू सैंट्रो को लांच किया है जिसकी भारी मांग देखी जा रही है। यह उद्योग में नया बेंचमार्क स्थापित करेगा।’’
(आईएएनएस)
[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]
[@ लाल किताब : 5 दिन के 5 उपाय बदल देंगे आपकी तकदीर]
[@ वीडियो : पक्का पहले नहीं देखी होगी यह ‘हाईटेक चोरी’]