हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 8.8 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2018 | 

नई दिल्ली। वाहन निर्माता हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) की बिक्री में मार्च में 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें कंपनी द्वारा निर्यात किए गए वाहनों की बिक्री भी शामिल है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, पिछले महीने निर्यात समेत उसकी कुल बिक्री 60,507 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कुल 55,614 वाहनों की बिक्री हुई थी।
कंपनी ने बताया कि पिछले महीने घरेलू बाजार में उसने कुल 48,009 वाहनों की बिक्री की थी, जो कि साल 2017 के मार्च में हुए 44,757 वाहनों की बिक्री से 7.3 फीसदी अधिक है।
इसके अलावा 2018 के मार्च में कंपनी ने कुल 12,498 वाहनों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल के मार्च में कंपनी ने कुल 10,857 वाहनों का निर्यात किया था।
इसके अतिरिक्त एचएमआईएल पिछले वित्तवर्ष में अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री की जानकारी दी है, जोकि 5,36,241 वाहनों की रही। यह पिछले वित्तवर्ष की तुलना में 5.2 फीसदी अधिक है। वित्तवर्ष 2016-17 में कुल 5,09,707 वाहनों की बिक्री हुई थी।
(आईएएनएस)
[@ यहां रहते हैं जिंदा भूत, इनके छूने से हो जाती है इंसान की मौत!]
[@ कुंवारे ही नहीं शादीशुदा भी करते ये काम!]
[@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]