हुंडई ने 'न्यू 2019 इलेंट्रा' लॉन्च की
Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2019 | 

नई दिल्ली। प्रमुख ऑटो कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को प्रीमियम सेडान 'न्यू 2019 इलेंट्रा' लॉन्च की। इसकी कीमत 15.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये के बीच रखी गई है। कंपनी के अनुसार, यह वाहन भारत का पहला कनेक्टेड सेडान है जो कनेक्टिविटी सोल्यूशन 'हुंडई ब्ल्यू लिंक' के साथ आता है। इसमें वोडाफोन-आइडिया ई-सिम की इन-बिल्ट और टेंपर प्रूफ डिवाइस तथा एआई (आटीफीशियल इंटेलीजेंस) की वैश्विक कंपनी साउंड हाउंड का क्लाउड आधारित वॉइस रिकग्निशन प्लेटफॉर्म दिया गया है।
इसके अलावा वाहन में 34 फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 10 फीचर्स भारत के लिए विशेष फीचर्स शामिल हैं, जिन्हें सुरक्षा, रक्षा, रिमोट संचालन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, जियोग्राफिक इंफोर्मेशन सर्विसेज, अलर्ट सर्विसेज और वॉइस रिकग्निशन के रूप में सात विभागों में बांटा गया है।
'न्यू 2019 इलेंट्रा' 'बीएस फोर' पेट्रोल इंजन से लैस है जो छह गियर मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में आता है। (आईएएनएस)
[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]
[@ हैल्दी सूप से पाएं परफेक्ट फिगर]
[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]