businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंडई की बिक्री में दिसंबर में 4.8 और 2018 में 4.7 फीसदी की वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai december sales up 48 percent 2018 off take higher by 47 percent 360603नई दिल्ली। वाहन दिग्गज हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को दिसंबर 2018 में बिक्री में 4.8 फीसदी की वृद्धि की जानकारी दी है, जिसमें निर्यात के आंकड़े भी शामिल हैं।

कंपनी के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में उसके कुल 42,093 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 के दिसंबर में कुल 40,158 वाहनों की बिक्री हुई थी।

साल 2018 में पूरे साल के दौरान वाहन दिग्गज ने अपनी ‘व्यापार योजना 2018’ के लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया और अब तक सबसे उच्चतम 5,50,002 वाहनों की घरेलू बिक्री और निर्यात समेत कुल 7,10,012 वाहनों की बिक्री की।

कंपनी की साल 2018 में कुल बिक्री में 4.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 7,10,012 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 में कंपनी ने कुल 6,78,221 वाहनों की बिक्री की थी।

साल 2018 में कंपनी की घरेलू बिक्री में 4.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 5,50,002 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 में कुल 5,27,320 वाहनों की बिक्री हुई थी। साल 2018 में निर्यात में कुल छह फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 1,60,010 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 में कंपनी ने कुल 1,50,901 वाहनों का निर्यात किया था।

हुंडई मोटर इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख विकास जैन ने कहा, ‘‘कैलेंडर वर्ष 2018 हुंडई मोटर इंडिया के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा और हम घरेलू बाजार में अब तक की सर्वाधिक 5,50,002 वाहनों की बिक्री की, जो कि पिछले साल की तुलना में 4.3 फीसदी अधिक है।’’
(आईएएनएस)

[@ काली मिर्च के हैरान कर देने वाले लाभ]


[@ पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो]


[@ इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!]