businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की रेंज बढ़ी : तीन नए वेरिएंट लॉन्च, अब 510 किमी तक चलेगी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai creta electrics range increased three new variants launched now will run up to 510 km 750140नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा इलेक्ट्रिक के तीन नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं, जिससे इसका पोर्टफोलियो और भी मजबूत हो गया है। कंपनी ने क्रेटा इलेक्ट्रिक एक्सीलेंस (42kWh), क्रेटा इलेक्ट्रिक एग्जीक्यूटिव टेक (42kWh), और क्रेटा इलेक्ट्रिक एग्जीक्यूटिव (O) (51.4kWh) पेश किए हैं। 
इन नए वेरिएंट्स के साथ, अब ग्राहक बेहतर फीचर्स, बढ़ी हुई रेंज और नए कलर ऑप्शन का आनंद ले पाएंगे। इन नए वेरिएंट्स के साथ क्रेटा इलेक्ट्रिक की रेंज में बड़ा सुधार हुआ है। 42kWh बैटरी पैक वाली क्रेटा इलेक्ट्रिक अब 420 किलोमीटर तक की रेंज देती है, जबकि 51.4kWh की बड़ी बैटरी वाला वेरिएंट एक चार्ज में 510 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। 
हुंडई का यह कदम उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अपनी इलेक्ट्रिक कार से लंबी दूरी तक यात्रा करना चाहते हैं। इस मौके पर हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, "क्रेटा इलेक्ट्रिक के ये नए वेरिएंट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में नवाचार और आधुनिक ग्राहकों की आकांक्षाओं का एक नया रूप हैं। यह केवल तकनीक और सुविधा का बेहतरीन मेल नहीं है, बल्कि एक स्थायी और यादगार ड्राइविंग अनुभव का वादा भी करता है।" 
नए वेरिएंट्स में ये हैं खासियतेंः 
क्रेटा इलेक्ट्रिक एक्सीलेंस: इसमें लेवल 2 ADAS के 20 फीचर्स, डैशकैम, 360-डिग्री सराउंड व्यू और पावर्ड ड्राइवर/पैसेंजर सीट्स जैसी प्रीमियम सुविधाएं शामिल हैं। 
क्रेटा इलेक्ट्रिक एग्जीक्यूटिव टेक: यह वेरिएंट टेक्नोलॉजी से भरपूर है, जिसमें वॉयस-इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले जैसी सुविधाएं दी गई हैं। 
क्रेटा इलेक्ट्रिक एग्जीक्यूटिव (O): इस लंबी रेंज वाले वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, डैशकैम और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। सभी वेरिएंट अब वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस हैं। इसके अलावा, दो नए रंग- मैट ब्लैक और शैडो ग्रे- भी पेश किए गए हैं, जो कार को प्रीमियम लुक देते हैं।

[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]