businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हाइपरएक्स ने दो नए गेमिंग कीबोड्र्स उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 hyperx releases two new gaming keyboards 262829मुम्बई। किंग्सटन टेक्नोलॉजी की इकाई, हाइपरएक्स ने ई-स्पोट्र्स खिलाडिय़ों द्वारा दुनिया भर में प्रयोग किए जाने वाले गेमिंग कीबोड्र्स की अपनी पुरस्कार विजेता श्रृंखला में सोमवार को दो नए कीबोड्र्स भारतीय बाजार में उतारे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अलाय एलीट और अलॉय एफपीएस प्रो नामक इन मेकैनिकल कीबोड्र्स के सहारे हाइपरएक्स ने प्रतिस्पर्धी गेमिंग सेटअप के लिए सभी आवश्यक अवयवों के साथ गेमर्स की अपेक्षाओं के अनुकूल उन्नत कार्यशीलता प्रदान की है। इसमें चेरी एमएक्स मेकैनिकल स्विच, प्रकाश प्रभाव, 100 फीसदी त्रुटिरहित और मजबूत स्टील फ्रेम जैसी विशेषताएं सम्मिलित हैं।

अलॉय एलिट और अलॉय प्रो की कीमत क्रमश: 11,000 रुपये और 7,499 रुपये है। ये दोनों नए गेमिंग कीबोड्र्स अभी एक महीने के लिए खास तौर पर अमेजन पर उपलब्ध हैं और इसके बाद प्रमुख ऑनलाइन एवं खुदरा दुकानों पर उपलब्ध होंगे।

हाइपरएक्स ने जानकारी दी है नया अलॉय एलिट कीबोर्ड में चेरी एमएक्स मेकैनिकल स्विच, अलग हो जाने वाला पाम रेस्ट और आवश्यकतानुसार प्रकाश परिवर्तन जैसी विशेषताएं हैं। दोनों कीबोर्ड के लिए आवश्यकतानुसार परिवर्तन के विकल्पों को किसी सॉफ्टवेयर की मदद के बगैर ऐक्सेस किया जा सकता है, क्योंकि इनमें हाइपरएक्स गेमर्स के लिए तत्काल कनेक्ट और प्ले करने की सुविधा सुनिश्चित की गई है।

एसके गेमिंग के सीएसजीओ टीम लीडर गैब्रिएल ‘फॉलेन’ टोलीडो ने कहा, ‘‘हमारे हाइपरएक्स मेकैनिकल गेमिंग कीबोड्र्स पर प्रत्येक की को दबाने पर स्वाभाविक तनन एवं रिलीज उपलब्ध होती है और हमारी अंगुलियां ज्यादा तेजी से काम करती हैं। हाइपरएक्स कीबोड्र्स से हमें अपने गेमिंग को अगले स्तर पर ले जाने के लिए अतिरिक्त आराम, स्टाइल और सुविधा मिलती है।’’
(आईएएनएस)

[@ अंगुली नाक में डालें और धोएं नहीं, रहेंगे फायदे में]


[@ पीएम मोदी के भाई का फर्जी सेक्रेटरी अरेस्ट, केंद्र के अफसरों पर जमाता था रौब]


[@ पके हुए तीन नींबू का यह टोटका आपके लिए लाएगा सौभाग्य]