businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हडको का आईपीओ 8 मई को खुलेगा

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hudco ipo opens on monday may 08 209121नई दिल्ली। सरकारी कंपनी हडको (हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड) का आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश) 8 मई को खुलेगा और इश्यू का प्राइस बैंड 56-60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। हडको की योजना आईपीओ के जरिए 1200 करोड़ रुपये तक जुटाने की है। 8 मई को खुलने वाला आईपीओ 11 मई को बंद होगा।

हडको के शेयरों को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड में सूचीबद्ध किया जाएगा। सेबी ने हुडको को आईपीओ के लिए मार्च में मंजूरी दी थी। कंपनी ने जनवरी में आईपीओ के लिए सेबी में दस्तावेज दाखिल किया था।

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि इस प्रस्ताव में 20,01,90,000  इक्विटी शेयरों (विशुद्ध प्रस्ताव) का जनता के लिए विशुद्ध प्रस्ताव है और 38,68,747 इक्विटी शेयरों तक का कर्मचारी आरक्षण अंश शामिल है। यह प्रस्ताव और विशुद्ध प्रस्ताव कंपनी की भुगतान उपरांत इक्विटी शेयर पूंजी के क्रमश: 10.19 प्रतिशत और 10 प्रतिशत होंगे।

खुदरा अंश में बोली लगाने वाले खुदरा व्यक्तिगत बोलीदाताओं को (खुदरा छूट) और कर्मचारी आरक्षण अंश में बोली लगानेवाले योग्य कर्मचारियों को (कर्मचारी छूट) प्रस्ताव मूल्य पर क्रमश: 2 रुपये की छूट दी जाएगी।

आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्युरिटीज लिमिटेड, नोमुरा फाइनेंसियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड आईपीओ का प्रबंधन कर रहे हैं। इस आईपीओ का रजिस्ट्रार अलंकित असाइनमेंट्स लिमिटेड है।
(आईएएनएस)

[@ सावधान! ताजा सब्जियां भी दे सकती हैं रोग ]


[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]


[@ इंटरनेट पर छाया चीनी लडकियों का ये चैलेंज]