हुआवेई के 512 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले स्मार्टफोन का ऑनलाइन प्रदर्शन
Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2018 |
बीजिंग। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवेई के 512 जीबी इंटरनल मैमोरी क्षमता वाले स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। इन विशेषताओं वाला एक मॉडल चीन की नियामक संस्था की वेबसाइट टीईएनएए पर देखा गया।
हुआवेई का नियो-एएल00 मॉडल का स्मार्टफोन फरवरी में टीईएनएए पर देखा गया और अब इसकी विशेषताएं भी बताई गई हैं जिनमें छह जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल मैमोरी हैं।
दिसंबर में सैमसंग ने घोषणा की थी कि वह दुनिया के पहले 512 जीबी एम्बेडेड यूनीवर्सल फ्लैश स्टोरेज (ईयूएफएस) वाले अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन का थोक उत्पादन शुरू कर चुका है।
आगामी स्मार्टफोन हुआवेई की स्मार्टफोन सीरीज मैट के अंतर्गत बताया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, लोगों का मानना है कि नियो-एल00 या तो हुआवेई पी20 प्रो शृंखला से या मैट शृंखला से हो सकता है।
(आईएएनएस)
[@ बच्चों के सिर के पीछे मारने से पहले सोचें, क्योंकि...]
[@ ये यमलोक का है दरवाजा]
[@ Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम]