हुआवेई ने दो नए स्मार्टफोन उतारे
Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2018 | 

पेरिस। चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज हुआवेई ने मंगवलार ‘हुआवेई पी20 सीरीज’ के दो नए स्मार्टफोन- हुआवेई पी20 और हुआवेई पी20प्रो लांच किए। ये फोन भारतीय बाजार में अगले हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
‘पी20’ में 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ लेइन्का का ड्यूअल कैमरा है तथा ‘पी20 प्रो’ में 6.1 इंच स्क्रीन के साथ लेइका का ट्रिपल कैमरा है जो 5एक्स हाइब्रिड जूम के साथ है।
दोनों ही डिवाइस में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसके साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ब्यूटिफिकेशन और 3डी पोट्रेट लाइटिंग दी गई है।
हुआवेई उपभोक्ता व्यापार समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड यू ने एक बयान में कहा, ‘‘हम कलाकारों से प्रेरणा की तलाश करते हैं ताकि डिजाइन और नवाचार के लिए हमारे ²ष्टिकोण को निरंतर विकसित किया जा सके। ‘हुआवेई पी20 सीरीज’ को लेइका के साथ हमारे सहयोग की विरासत पर बनाया गया है।’’
इन फोन्स में बेहतर रंग संयोजन के लिए रंग तापमान संवेदक भी लगाए गए हैं।
कंपनी ने कहा कि गूगल के साथ भागीदारी में नई सीरीज गूगल एआरकोर से लैस है जो इसे ऑगमेंटेड रियलिटी (आभासी वास्तविकता) की क्षमता प्रदान करती है।
(आईएएनएस)
[@ राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!]
[@ मस्सों के लिए रामबाण घरेलू उपाय]
[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]