businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुआवेई ने एप्पल से पहले सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ मेट 50 सीरीज लॉन्च की

Source : business.khaskhabar.com | Sep 07, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 huawei launches mate 50 series with satellite connectivity ahead of apple 524933नई दिल्ली । चूंकि एप्पल आईफोन 14 को सैटेलाइट कनेक्टिविटी विकल्प के साथ लॉन्च करने की अफवाह है, चीनी टेक कंपनी हुआवेई ने मेट 50 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है जो यूजर्स को उपग्रह संचार के माध्यम से टेक्स्ट मैसेज भेजने की अनुमति देती है। मेट 50 और मेट 50 प्रो स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को चीन के वैश्विक बीडुओ उपग्रह नेटवर्क के माध्यम से शॉर्ट टेक्स्ट भेजने की अनुमति देंगे, जिससे बिना कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में संचार की अनुमति मिलेगी।

हुआवेई के कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू ने मंगलवार को मेट 50 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करते हुए कहा कि स्मार्टफोन सैटेलाइट आधारित शॉर्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) को सपोर्ट कर सकते हैं।

डिजी टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन पहले, हुआवेई ने इस क्षमता का संकेत देते हुए एक टीजर वीडियो जारी किया था।

यू ने कहा कि मेट 50 चीन के स्वदेशी बीडुओ नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम पर आधारित एसएमएस का समर्थन करने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

यह उपयोगकर्ताओं को क्षेत्रीय नेटवर्क कवरेज से परे क्षेत्रों में भी, उपग्रहों के माध्यम से इमेरजेंसी टेक्स्ट मैसेजिस और स्थान भेजने की अनुमति देगा।

मेट 50 में 6.7-इंच का डिस्प्ले और 90 हट्र्ज ओएलईडी पैनल में 8 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 चिपसेट है।

मेट 50 प्रो थोड़ा बड़ा 6.74-इंच ओएलईडी डिस्प्ले 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

दोनों स्मार्टफोन एक वैरिएबल अपर्चर लेंस के साथ 50 एमपी का मुख्य रियर कैमरा पेश करते हैं।

50 प्रो में उन्नत 64 एमपी कैमरा है जो 200 गुना डिजिटल जूम में सक्षम है।

--आईएएनएस

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]