businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

HPCL को जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,827 करोड़ रुपये का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 07, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hpcl profits of rs 5827 crore in july september quarter 598476मुंबई। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,826.96 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही 2,476 करोड़ रुपये के भारी घाटे से उबरने में मददगार है।

हालांकि, क्रमिक रूप से, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण एचपीसीएल का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही के 6,765.50 रुपये के लाभ से 14 प्रतिशत कम हो गया।

एचपीसीएल ने अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान 12,592 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक अर्ध-वार्षिक समेकित शुद्ध लाभ कमाया है (पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 11,033 करोड़ रुपये के समेकित शुद्ध घाटे के मुकाबले)।

इस अवधि के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ भी अब तक का सबसे अधिक 11,322 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध घाटा 12,369 करोड़ रुपये था।

जुलाई-सितंबर 2023 की अवधि के लिए स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 5,118 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 2,172 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

जुलाई-सितंबर 2023 की अवधि के लिए औसत जीआरएम (निर्यात शुल्क का सकल) 13.33 डॉलर प्रति बैरल (पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 8.41 डॉलर प्रति बैरल) था।

अप्रैल-सितंबर 2023 की अवधि के लिए औसत जीआरएम (निर्यात शुल्क का सकल) 10.49 डॉलर प्रति बैरल (पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 12.62 डॉलर प्रति बैरल) था।

एचपीसीएल रिफाइनरियों ने जुलाई-सितंबर 2023 (111.6 प्रतिशत पर परिचालन) के दौरान 5.75 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) के अपने उच्चतम तिमाही क्रूड को संसाधित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संसाधित 4.49 एमएमटी क्रूड से 28 प्रतिशत अधिक है। .

--आईएएनएस

[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]