एचपी ने 2 नए पीसी लांच किए
Source : business.khaskhabar.com | Sep 13, 2016 | 

नई दिल्ली। प्रिंङ्क्षटग और पर्सनल कंप्यूटर की वैश्विक कंपनी एचपी ने सोमवार को भारतीय बाजार में दो नए पीसी एचपी पैवेलियन वेव और एचपी एलीट स्लाइस उतारे।
एचपी इंक इंडिया के निदेशक (निजी कंप्यूटर श्रेणी) केतन पटेल का कहना है, ‘‘एचपी पैवेलियन वेव और एचपी एलीट स्लाइस एचपी के इंजीनियरों और डिजाइनरों की मेहनत का नतीजा है। यह ज्यादा स्टाइलिश, ज्यादा स्लिम, ज्यादा तेज और ज्यादा कार्यकुशल पीसी है।’’
इस डिवायस में 6ठी पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 क्वेड कोर प्रोसेसर लगाए गए हैं। एचपी पैवेलियन वेन की कीमत 61,900 से शुरू होती है, जो पारंपरिक डेस्कटॉप पीसी से 85 फीसदी अधिक छोटा है।
एचपी एलीट स्लाइस की कीमत 62,900 रुपये से शुरू होती है।
(आईएएनएस)