businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कैसे मस्क ने ट्विटर को खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 how musk showed interest in buying twitter 512903सैन फ्रांसिस्को । टेक अरबपति एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद, टेस्ला के सीईओ का एक पुराना ट्वीट मिला है जिसमें उन्होंने पांच साल पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट की कीमत के बारे में पूछा था। अब ये ट्वीट वायरल हो रहा है। 2017 में, मस्क ने आकस्मिक रूप से 'आई लव ट्विटर' ट्वीट किया था और फिर एक यूजर ने उनसे माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया 'यह कितने का है?'
खबर की घोषणा के तुरंत बाद ट्वीट वायरल हो गया और अब इसे 1.74 लाख से अधिक लाइक और 35,000 से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं।
ट्विटर ने सोमवार देर रात घोषणा की कि उसने लगभग 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीद लिया है।
लेन-देन पूरा होने पर, ट्विटर एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी।
आधिकारिक घोषणा से पहले मस्क ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके सबसे खराब आलोचक ट्विटर पर बने रहेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे क्योंकि अभिव्यक्ति की आजादी का यही मतलब है।"
--आईएएनएस

[@ फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार]


[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]


[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]