होंडा दोपहिया वाहनों की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2018 | 

गुडग़ांव। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. (एचएमएसआई) ने वित्त वर्ष 2018-19 की अच्छी शुरुआत की है और कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में अप्रैल में 15 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल में कंपनी ने 15 फीसदी की वृद्धि के साथ पहली बार 6 लाख से अधिक वाहनों की किसी एक महीने में बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया और कुल 5,51,732 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जबकि 2017 के अप्रैल में कंपनी ने कुल 6,35,811 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की शुरुआत में स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों की बिक्री सबसे ज्यादा रही। होंडा ने अप्रैल में पहली बार किसी महीने में चार लाख से अधिक स्कूटरों की बिक्री की है। समीक्षाधीन माह में होंडा ने 15 फीसदी की वृद्धि के साथ कुल 4,23,527 स्कूटरों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के अप्रैल में कुल 3,68,550 स्कूटरों की बिक्री हुई थी।
समीक्षाधीन माह में होंडा ने मोटरसाइकिल की बिक्री में 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया, जो कि 2017 के अप्रैल से 16 फीसदी अधिक है। इस साल अप्रैल में कंपनी ने कुल 2,12,284 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जबकि 2017 के अप्रैल में कुल 1,83,181 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी।
होंडा ने बताया कि अप्रैल में कंपनी ने निर्यात में पिछले साल के इसी माह की तुलना में 70 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की है और कुल 46,077 वाहनों का निर्यात किया गया।
(आईएएनएस)
[@ Solve This...यहां छुपे है कुछ राज्यों और शहरों के नाम]
[@ DUCATI की यह दोनों मोटरसाइकिलें उड़ा देंगी आपके होश ...]
[@ यह योग बनता है तलाक का कारण, जानिए राहु के दोष और उपाय]