होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का धमाका! 500 सीसी जैसी ताकत के साथ 2 सितंबर को होगी पेश
Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2025 | 
नई दिल्ली। जापानी टू-व्हीलर निर्माता होंडा अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को वैश्विक स्तर पर पेश करने की तैयारी में है। हाल ही में 'होंडा एक्टिवा ई' इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के बाद, कंपनी अब हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतर रही है।
कंपनी ने अभी तक बाइक के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके लॉन्च की तारीख 2 सितंबर 2025 तय की गई है।
EV Fun Concept पर आधारित माना जा रहा है कि यह नई इलेक्ट्रिक बाइक पिछले साल इटली के मिलान में EICMA मोटरसाइकिल शो में दिखाए गए 'EV Fun Concept' पर आधारित होगी। टीज़र में दिखाई गई विशेषताओं में एक टीएफटी डिजिटल डैशबोर्ड, एलईडी डीआरएल, शार्प फ्रंट डिज़ाइन और कॉम्पैक्ट टेल लाइट्स शामिल हैं, जो इसके स्पोर्टी लुक की ओर इशारा करते हैं।
दमदार मैकेनिकल सेटअपः इस बाइक में सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म, अप-साइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और बड़े रियर डिस्क ब्रेक जैसे प्रीमियम मैकेनिकल फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर पिरेली रोसो 3 टायर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 500 सीसी की पेट्रोल मोटरसाइकिल के बराबर ताकत देगी, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में बेहद खास बनाती है।
स्मार्ट फीचर्स और चार्जिंगः अगर यह EV Fun Concept का प्रोडक्शन वर्जन है, तो इसमें राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और एडवांस राइडर एड जैसे हाई-एंड टेक्नोलॉजी फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसमें CCS2 क्विक चार्जर का विकल्प भी है, जो तेज चार्जिंग की सुविधा देगा।
फिलहाल बैटरी कैपेसिटी और रेंज की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे एक पावरफुल बैटरी पैक के साथ पेश करेगी, ताकि यह हाई-परफॉर्मेंस सेगमेंट में अपनी मजबूत जगह बना सके।
[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]
[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]