होंडा की कारें अगले महीने से होगी महंगी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 18, 2019 | 

मुंबई। यात्री कार निर्माता होंडा कार्स इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतें 1 फरवरी 2019 से बढ़ाने जा रही है।
कंपनी के मुताबिक, सीआर-वी मॉडल की कीमतों में 10,000 रुपये और अन्य मॉडलों की कीमतों में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशख (बिक्री और विपणन) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘लागत पर भारी दवाब है, क्योंकि विभिन्न वस्तुओं और विदेशी मुद्रा दरों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और हम इस बढ़ोतरी के जब तक संभव था रोके हुए थे।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हालांकि अब हमने इसका एक हिस्सा ग्राहकों पर डालने का निर्णय लिया है, जिसके कारण 1 फरवरी से कीमतों में इजाफा किया जा रहा है।’’
कंपनी भारतीय बाजार में होंडा ब्रायो, होंडा जैज, होंडा अमेज, होंडा सिटी, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा बीआर-वी और होंडा सीआर-वी गाडिय़ां बेचती है।
(आईएएनएस)
[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]
[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]
[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]